Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: प्रेम रावतwhat is there to be afraid ofwhy fearcourageप्रेम रावत सत्संगमेरा साहस मुझमेंanjan tv prem rawatडरने की क्या बात हैmera sahasafraidprem rawat satsangmera sahas mujhme prem rawatdarefear
Description: Mera Saahas Mujhmein Ep 15 अनुभव साथ है तो फिर क्या डरने की बात है... आज इस संसार की परिस्थिति जैसी भी हो, अच्छी या बुरी, उसका ज़िम्मेदार इंसान खुद है... ये कुछ पंक्तियाँ आज की इस परिस्थिति को बखूबी बताती हैं. कोई तो किश्त है जो शायद अदा नहीं है, साँस बाक़ी है और हवा नहीं है... नसीहतें, सलाहें, हिदायतें तमाम पर्चे पर है, पर दवा नहीं है... आँख भी ढक लीजिये संग मुँह के, मंज़र सचमुच अच्छा नहीं है... रक्त बिका, पानी बिका, आज बिक रही है हवा, कुदरत का ये तमाचा बेवजह नहीं है... हरेक शामिल है इस गुनाह में, कुसूर किसी एक का नहीं है... वक्त है अब भी ठहर जाओ अभी सब कुछ लुटा नहीं है..!! मनुष्य आज जिस हालत में है वह उसी की बनाई हुई है। अपने आप को ही वह नुकसान पहुंचा रहा है। अब कई लोग कहेंगे कि ‘‘ऐसा नहीं है… यह कोरोना वायरस जो आया, यह तो हमने नहीं बनाया। यह तो कहीं और से आया है। ठीक बात है, पर यह भी विचारने की बात है कि जिस माहौल में रह करके हम परेशान हो रहे हैं, इस कोरोना वायरस की वजह से यह किसने बनाया? ऐसा नहीं है कि हम इस बात को समझते नहीं है। बस हम अपनी जीवन शैली को बदलना नहीं चाहते। अगर हम चाहें तो अपने अनुभव से ये तो जान ही पाते हैं की हम क्या गलत कर रहे हैं। आज हमारे आस पास के माहौल में जो भी गलत है वो हमारा ही तो गढ़ा हुआ है। अपने अनुभवों के बाद हमें अपने गलत को सही करना होगा। वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us!!! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv #experience #courage